ट्रंप ने वर्ल्ड बैंक से कहा- चीन को कर्ज देना बंद हो

नई दिल्ली- अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एकबार फिर से डॉनल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए वर्ल्ड बैंक से चीन को और ज्यादा कर्ज नहीं देने की बात कही। 7 दिसंबर की सुबह 6 बजे उन्होंने ट्वीट किया और कहा, वर्ल्ड बैंक चीन को लोन क्यों बांट रहा है? चीन के पास पर्याप्त पैसा। अगर उसके पास पैसे की कमी है तो वह पैदा करे। वर्ल्ड बैंक को उसे लोन देना बंद करना चाहिए। यान जारी कर कहा कि चीन को मिलने वाला लोन लगातार घटाया जा रहा है और आने वाले दिनों में इसे और घटाया जाएगा। ऐसा बैंक के शेयरहोल्डर्स के साथ हमारे अग्रीमेंट की वजह से किया जा रहा है। अमेरिका भी वर्ल्ड बैंक का एक बड़ा शेयर होल्डर है।  डेविड मलपास ने कहा कि जब कोई देश धनी होने लगता है तो बैंक उसे कम कर्ज बांटता है। अमेरिका ने अब चीन को मिलने वाले लोन पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है। चीन और अमेरिका के बीच करीब 18 महीनों से ट्रेड वॉर जारी है। अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले करीब 550 अरब डॉलर के सामानों पर टैरिफ बढ़ा दिया है। चीन ने भी अमेरिका से आयातित सामानों पर टैरिफ बढ़ाया है। बातचीत की दिशा में आगे बढ़ने की कई बार कोशिश हुई, लेकिन बात नतीजे तक नहीं पहुंच पा रही है।